MP NEWS : मुख्यमंत्री भोपाल में करेंगे3 दिवसीय IATO राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, लगभग 1000 टूर ऑपरेटर्स, होटलियर होंगे शामिल

MP NEWS : 30 अगस्त से शुरू होगा IATO का 39 वा राष्ट्रीय सम्मेलन –इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) का 39 वा राष्ट्रीय सम्मेलन इस बार भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अगस्त को इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन के दौरान 12 FAM टूर संचालित किए जायेंगे, इसके अंतर्गत टूर ऑपरेटर्स को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन गंतव्यों का भ्रमण कराया जायेगा। हमारे देश में सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1 सितम्बर को वीआईपी रोड से “रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म” कार्यक्रम को भी आयोजित किया जाएगा।

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े एक हजार से भी अधिक प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

30 अगस्त से 2 सितम्बर 2024 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का अयोजन भोपाल के प्रसिद्ध होटल ताज लेक फ्रंट में किया जाएगा। 3 दिवसीय इस सम्मेलन में देश के करीब एक हजार से भी ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल मालिक सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधि शामिल होंगे और हमारे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधित विभिन्न नीतियों पर चर्चा करेंगे।

Read Also – MP NEWS : भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए नेचर कैम्प का आयोजन

इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड” है

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकषर्णों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और IATO के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफ-बीट गंतव्यों को प्रचारित करना है।
इस कार्यक्रम की थीम “रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड” है–

मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड नंबरों में आ रहें हैं टूरिस्ट

मध्यप्रदेश में आध्यामिक और धार्मिक पर्यटन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में प्रदेश में कुल 112.1 मिलियन पर्यटक आए थे जबकि 2022 में यह संख्या 34.1 मिलियन थी।

इस सम्मलेन के आयोजन से मध्य प्रदेश को होंगे कईं लाभ

IATO का यह 39 वा राष्ट्रीय सम्मेलन प्रदेश के लिए अनेकों अवसर उपलब्ध कराएगा, जैसे–इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स राज्य के पर्यटन आकर्षणों को प्रचारित करेगा, प्रदेश के विभिन्न आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर केन्द्रित नए पर्यटन सर्किट विकसित करने का मंच प्रदान करेगा, रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा, मध्य प्रदेश की पर्यटन इकोनॉमी को विस्तार देगा आदि।

Read Also – MP NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की आयुष विभाग की समीक्षा, प्रदेश में 4 नए नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने की करि घोषणा

Leave a Comment