MP NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की आयुष विभाग की समीक्षा, प्रदेश में 4 नए नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने की करि घोषणा.

MP NEWS : MP update l MP ki news l MP Govt l MP CM l Mohan Yadav l Bhopal news l MP Tourism l Environment conservation news l Madhya Pradesh news l खजुराहो में सर्वसुविधायुक्त योग संस्थान को किया जाएगा स्थापित–मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 27 अगस्त को आयुष विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खजुराहो में एक विशाल योग संस्थान की स्थापना हेतु हम लगातार केंद्र सरकार के सम्पर्क में हैं।

नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में खुलेंगे नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कॉविड 19 के बाद आयुर्वेद का महत्व लगातार बढ़ रहा है, इस पर हमें भी ध्यान देना चाहिए और प्रदेश में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम बढ़ाएं जाने चाहिए क्योंकि इसमें उपचार के साथ साथ रोजगार के भी अनेक अवसर विद्यमान हैं। इसी उद्देश्य के अंतर्गत प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे। यह महाविद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैश होंगे।

उन्होंने कहा कि जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्राथमिकता से आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे ताकि इन क्षेत्रों में भी विकास प्रक्रिया को लगातार गति मिल सके और वहां की स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हो सके। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की स्थापना में सहयोग के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए एक कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए।

केंद्र सरकार से उज्जैन को मिल सकती है बड़ी सौगात

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह जानकारी भी दी कि उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIAI) प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय होगा।

कर्मचारियों को नियुक्ति देने संबंधित जानकारी भी कराई गई उपलब्ध

बैठक में बताया गया कि विभाग में 332 पैरामेडिकल संवर्ग में कर्मचारियों की नियुक्ति प्रदान की गई है साथ ही 14 यूनानी चिकित्सा अधिकारी एवं 36 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में 533 संविदा सी.ए.एम.ओ. (CAMO) की पदस्थापना भी हो चुकी है। इनके अलावा लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 543 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जल्द ही उन्हें भी नियुक्ति मिल जाएगी।

आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता

मध्य प्रदेश में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए आयुष शिक्षा सत्र 2023-24 में आयुर्वेद के दो नवीन विषय (स्त्री रोग प्रसूति तंत्र- उज्जैन एवं भोपाल महाविद्यालय में तथा पंचकर्म -उज्जैन महाविद्यालय में) के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। साथ ही शासकीय स्वशासी यूनानी महाविद्यालय, भोपाल में सर्वसुविधा युक्त बालिका छात्रावास का संचालन भी किया जा रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले वर्ष आयुष चिकित्सा के द्वारा ओपीडी/आईपीडी में लगभग 1 करोड़ 37 लाख रोगियों का इलाज करने के साथ साथ लगभग 2500 रोगियों की शल्य चिकित्सा की गई। प्रदेश के विभिन्न योगा वैलनेस केंद्रों में लगभग दस हजार सत्रों का आयोजन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया गया।

Read Also – MP NEWS : भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए नेचर कैम्प का आयोजन

Leave a Comment